LNMU UG 1st Allotment Letter 2025: नमस्कार साथियो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने स्नातक सत्र 2025-29 के लिए UG 1st Allotment Letter डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आपने B.A, B.Sc या B.Com में दाखिले के लिए आवेदन किया था, तो अब आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको किस कॉलेज में सीट मिली है।
यह Allotment Letter (सिलेक्शन लेटर) आपकी मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किया जाता है, जो आपके 12वीं कक्षा के अंकों पर निर्भर करता है। यही लेटर आपको कॉलेज में नामांकन के समय प्रस्तुत करना होगा।
LNMU UG 1st Allotment Letter 2025: Overview
विश्वविद्यालय का नाम | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा |
लेख का नाम | LNMU UG 1st Allotment Letter Kaise Download Kare |
प्रोग्राम का प्रकार | स्नातक (B.A, B.Sc, B.Com) |
सत्र | 2025-29 |
मेरिट लिस्ट संख्या | पहली मेरिट लिस्ट |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | 2 जुलाई 2025 |
डाउनलोड मोड | ऑनलाइन |
आवश्यक दस्तावेज | लॉगिन आईडी और पासवर्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | lnmu.ac.in |
Also read
- SBI Life Insurance Bharti 2025: कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बड़ा मौका – बनें लाइफ एडवाइजर
- Bihar Viklang Pension 2025: दिव्यांगजनों को अब मिलेंगे ₹1100 मासिक पेंशन – जानिए पात्रता व आवेदन प्रक्रिया
- Tatkal Ticket Booking 2025:अब मोबाइल से मिनटों में बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट – जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका!
- Health ID Card Apply Online 2025: आधार कार्ड से घर बैठे बनाएं हेल्थ आईडी – पूरी प्रक्रिया यहाँ जानें
- Bihar Udyami Yojana 2025-26: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, ₹10 लाख तक मिलेगा बिजनेस स्टार्टअप फंड!
LNMU UG 1st Allotment Letter 2025: एडमिशन का पहला कदम – जानिए क्यों है ये लेटर इतना जरूरी!
LNMU UG 1st Allotment Letter आपके कॉलेज एडमिशन की दिशा में पहला और सबसे अहम दस्तावेज है। यह लेटर आपको बताता है कि आपको किस कॉलेज और किस कोर्स में सीट मिली है – यानी यही आपका सिलेक्शन का आधिकारिक प्रमाण होता है।यह सिलेक्शन लेटर विश्वविद्यालय द्वारा 12वीं के अंकों और आपकी पसंद के विषय के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए जारी किया जाता है। जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं, तभी आप अपने आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
इस लेटर में शामिल होती है ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ:
- आपका नाम
- कोर्स का नाम (B.A/B.Sc/B.Com)
- आवंटित कॉलेज का नाम
- रिपोर्टिंग और नामांकन की अंतिम तिथि
इसलिए, जैसे ही आपकी मेरिट लिस्ट आए, बिना देर किए Allotment Letter डाउनलोड करें और समय पर अपने कॉलेज में रिपोर्ट करें।
Allotment Letter डाउनलोड करने के बाद क्या करें? जानें पूरी नामांकन प्रक्रिया!
अगर आपने LNMU UG 1st Allotment Letter 2025 सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया है, तो अब बारी है नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने की। यह प्रक्रिया आपके एडमिशन का सबसे अहम हिस्सा है और इसे आपको समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा।
नामांकन तिथि: 4 जुलाई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक आप अपने आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन के लिए आपको क्या करना होगा?
- Allotment Letter और सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने आवंटित कॉलेज पहुंचें।
- कॉलेज में आपके दस्तावेजों का सत्यापन (verification) किया जाएगा।
- इसके बाद आपको तय नामांकन शुल्क (Admission Fee) जमा करना होगा।
- शुल्क भरने के बाद आपको नामांकन रसीद (Receipt) दी जाएगी, जो आपके एडमिशन का प्रमाण होगा।
- साथ ही, कॉलेज की ओर से आपको कक्षाएं शुरू होने की तिथि भी बताई जाएगी।
LNMU UG Admission 2025: नामांकन के समय जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
जब आप LNMU UG 1st Allotment Letter डाउनलोड कर लेते हैं, तो अगला कदम होता है – अपने आवंटित कॉलेज में जाकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करना। इस प्रक्रिया के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखना बेहद आवश्यक है, ताकि आपके एडमिशन में कोई रुकावट न आए।
यह रहे नामांकन के समय मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज़:
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- 12वीं का प्रोविजनल या मूल प्रमाण पत्र
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आप आरक्षित श्रेणी से हैं)
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड (ID Proof)
- EWS प्रमाण पत्र (यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग से हैं)
- हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) की फोटोकॉपी
- सिलेक्शन लेटर / Allotment Letter (अनिवार्य)
LNMU UG 1st Allotment Letter 2025 ऐसे करें डाउनलोड
अगर आप जानना चाहते हैं कि LNMU UG 1st Allotment Letter कैसे डाउनलोड करें, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले जाएं LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in
स्टेप 2: होमपेज पर “UG Portal” या “Under Graduate Application Form Session 2025-29” वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको “Applicant Login” के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: लॉगिन पेज पर अपनी Email ID और Password डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 5: लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुलेगा, यहां पर आपको “Download 1st Allotment Letter” का ऑप्शन दिखाई देगा – उस पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपका Allotment Letter स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल लें।
Important Link
Download Allotment Letter | Link |
Download 1st Merit List | Link |
Link |
निष्कर्स
हमने आपको LNMU UG 1st Allotment Letter 2025 के बारे में सारा कुछ आसान भासा में बता दिया हु तो मुझे लगता है अब आपको कोई भी दिक्कत नही आएगी अप्लाई करने में और अगर आपको कोई दिक्कत होगा तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते है हम आपका सवाल का जवाब जरुर देंगे धन्यबाद